परिवार ने पुलिस के सामने लगाई न्याय की गुहार, कहा न्याय नहीं मिला तो जहरं खाकर जान दे देंगे-पुलिस को पहले ही आवेदन दिया था, राजीनामा नहीं किया तो आरोपी झूठे केस में फसा देगा
उज्जैन। नानाखेड़ा गांधीनगर निवासी रमेश मालवीय पिता गिरधारीलाल मालवीय उम्र 25 साल पर दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले को रमेश के परिवार ने पूरी तरह झूठा बताया है। रमेश की मां ने परिवार के साथ पत्रकारों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की और कहा कि गोलू वाल्मिकी ने मेरे छोटे बेटे को गोली मारी थी, इस मामले में राजीनामे के लिए गोलू दबाव बना रहा है, जब हम नहीं माने तो एक महिला के जरिये गोलू ने बड़े बेटे पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया जबकि जिस महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया उसे बेटे ने कभी देखा भी नहीं। परिवार ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार जहर खा कर अपनी जान दे देगा। मां शांताबाई ने बताया कि कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ गोलू वाल्मीकी आदतन बदमाश है, पुलिस ने उसके जुलूस भी निकाले है। छोटे पुत्र को दो साल पहले गोलू वाल्मिकी के द्वारा गोली मार दी थी जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें राजीनामा करने व बयान बदलने की धमकी दी गई थी कि यदि मेरे खिलाफ बयान दिये तो तेरे बड़े पुत्र को 376 में उलझा दूंगा जिसका परिवारजनों ने एसपी को पूर्व में आवेदन दिया। वहीं 24 नवंबर 2021 को गोलू वाल्मिकी के कहने पर राजीनामे का दबाव बना सके इसलिए पिंकी दास पति राजूदास द्वारा बड़े पुत्र के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया। इस प्रकरण को पूरी तरह झूठा बताते हुए शांताबाई ने कहा कि मेरे पुत्र का महिला से कोई भी कनेक्शन नहीं है। ना ही उस महिला को आज तक कभी देखा है। पिंकी दास ने पुलिस को झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। रमेश के परिवार ने पुलिस से मांग की है कि आकाश उर्फ गोलू वाल्मिकी व पिंकी दास दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग निकलवायी जाए, गोलू महिला के द्वारा मेरे परिवार को परेशान करवाता है। मां ने तथा परिवार ने महिला के चरित्र पर भी सवाल उठाए। चार साल से महिला अपने पति व बच्चों को छोड़कर बसंत विहार में निवास करती है। परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि पूरी घटना की जांच निष्पक्ष करवाई जाए ताकि पूरी तरह से सत्यता की जानकारी लग सके, साथ ही भविष्य में मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी आकाश उर्फ गोलू वाल्मिकी व पिंकी दास की होगी।