उज्जैन। उत्तर के विधायक श्री पारस चंद्र जैन शनिवार सुबह कमरी मार्ग स्थित नजमी चैरिटेबल हॉस्पिटल निरीक्षण करने पहुंचे आपने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर समाजजनों को बधाई दी ओर बोहरा समाज द्वारा आयोजित कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विद्यायक पारस जी जैन सम्मिलित हुए। इस मौके पर चैरिटेबल के सचिव शेख इस्माइल भाई बड़वाह वाला ने विधायक पारस चंद्र जैन जी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शेख शब्बीर भाई नाल वाला, मुल्ला मुर्तुजा भाई बड़वाह वाला, अब्दुल कादर भाई अक्कड़ वाला, यूनुस भाई सेठ वाला, कम्मू भाई कोट वाला, खोजेमा भाई सिंगापुर वाला, जाहिद भाई मोयदी, आदि समाज जन उपस्थित थे।
विद्यायक बोहरा समाज के आयोजित कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे सम्मिलित हुए