सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी करेगी आठ नए सेवा कार्य
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाजसेवी और सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय महबूब अहमद की 84वीं जयंती पर इस वर्ष किए जाने वाले सेवा कार्यों एवं नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया गया।
संस्था अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने बताया संस्था द्वारा संस्थापक महबूब अहमद की जयंती के अवसर पर आठ नए सेवा कार्य शुरू किए जा रहे हैं जिसमें विवेकानंद छात्र प्रोत्साहन योजना, दाई हलीमा रोटी बैंक, गुरु नानक रक्तदान प्रोत्साहन योजना, मदर टेरेसा महिला सशक्तिकरण योजना, हाशिम आमला बिना ब्याज स्वरोजगार योजना, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंफॉर्मेशन सेंटर, रजब तैयब एर्दोगान खिदमत ए खल्क एक्सीलेंस अवार्ड, सर सैयद अहमद कबाड़ से तालीम योजना 1 जनवरी से शुरू की जा रही है। 31 दिसंबर को इंदौर रोड स्थित इंपीरियल होटल में सेवा कार्यो एवं नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन मौलाना साबिर नदवी, वरिष्ठ समाजसेवी सय्यद आबिद अली मीर, शिक्षाविद कमर अली ने किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, सचिव धर्मेंद्र राठौर, डॉ. सउद नागौरी, शकील गुट्टी, नासिर हुसैन, रफीक खान, शिक्षाविद सादिक मंसूरी, गंगाधर महा, मोहम्मद अनवर, चेतन ठक्कर, अनुदीप गंगवार, शरीफ खान, अशरफ पठान, संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला, आदिल अहसन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी उप संयोजक मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने दी।