मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला जिला युवा कांग्रेस ने जलाया

  


उज्जैन/ प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार द्वारा पूरे प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा जबकी शिवराज जी ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराने का वाद सदन में किया था कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है तथा उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी । शिवराज सरकार की वादा खिलाफि के विरोध में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व व शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल व ब्लॉक अध्यक्ष तबरेज खान की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला आगर रोड नाका नंबर 5 पर जलाया गया ।



 पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि भाजपा के लोग केवल झूठ और झूठ की राजनीति करते हैं यह शिवराज सरकार जुमलेबाजी सरकार है । हमारे प्रदेश में 50% पिछड़ा वर्ग के लोग निवास करते हैं जब शिवराज सिंह स्वयं सदन में स्वीकार किया कि 27% आरक्षण के साथ पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे तो शिवराज सरकार ने कोर्ट में आरक्षण को लेकर वर्ग के आरक्षण को लेकर अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा था उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए कांग्रेस पर ही आरोप लगा रहे हैं आपको ज्ञात होगा सबसे पहले कमलनाथ सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बढ़ोतरी की थी । जब तक चुनाव घोषणा नहीं करेगा कि बिना ओबीसी वर्ग के आरक्षण के चुनाव नहीं होंगे तब तक यूथ कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलित रहेगी । जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि पुतला दहन में राकेश गिरजे, राहुल गहलोद, नरेंद्र मालवीय, बिल्ला खान, धर्मेंद्र खूबचंदानी, छोटेलाल मंडलोई, शंकर परमार, मुख्तार भाई खालवाले, आलम लाला, रवि यादव, इशाक खान, परमानंद मालवीय, नौशाद भैया, विनोद मालवीय, जितेंद्र डांगरे, जावेद पटेल, संजू मालवीय, सैयद सुल्तान अहमद, जमील अहमद, सोहेल अहमद कुरैशी, रफीक अहमद,  विशु यादव, हर्षल पटेल, मुकुल घुरैया, हिमांशु शुक्ला, हेमंत चौरसिया, विजय शर्मा, शहीद लाला,  साकिर खान, कृष्णा कोशिक अर्पित यादव अभिषेक देवड़ा अश्विन परमार  अरबाज खान प्रदीप वाजपेई सोहेल जैदी सारिक मस्तान सुमित पोरवाल प्रीतेश सोलंकी राजा ठाकुर नदीम शाह लकी शर्मा जयंत सिंह ठाकुर रोहित आकाश चंद्रावत कृष्णा पवार आशीष चौधरी पवन मालवीय करण पटेल जावेद खान शादाब खान  कारण काका पटेल विकास पटेल दुर्गेश पटेल संतोष रावत कमल कछवा यश मगर योगेश दायमा  विनय मंडलोई  अभिषेक भारद्वाज आयुष बागोरिया आकाश शर्मा  शादाब छिपा बंटी शाह शुभम मालवीय फैजल छिपा राहुल माली  ईशान राजपूत सागर गुंजल अवधेश यादव शानू जोशी  राजेश पीलिया  अर्जुन परमार  अर्जुन मालवीय नवीन कड़ेला  इम्तियाज कुरैशी सरदार सिंह  सोहेल बैग शादाब मगर जावेद पठान शोएब देहलवी आदि उपस्थित थे ।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image