उज्जैन । टीकाकरण के सेकंड डोज के महा अभियान का संचालन जिले में किया जा रहा है। सेकंड डोज के टीकाकरण के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा प्रत्येक टीकाकरण केंद्र के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर ने आज उज्जैन शहर के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले हेलावाड़ी जमात खाना क्षेत्र में जाकर टीकाकरण कार्य को देखा ।यहां के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण केंद्र पर लोगों को लाने के लिए स्थानीय निवासियों का सहयोग लिया जा रहा है। जनता के लोग ही अपने बीच से ड्यू लोगो को ढूंढ ढूंढ कर टीकाकरण के लिए ला रहे हैं। कलेक्टर ने इसके बाद अंबेडकर भवन टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने इसके बाद उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन द्वारा सेकंड डोज के बकाया लोगों की कालिंग के लिए बनाए गए सेंटर का निरीक्षण किया ।उन्होंने यूनिको नाम के एनजीओ द्वारा टीकाकरण में भागीदारी लेने पर उनकी प्रशंसा की। कलेक्टर ने टेंट हाउस एसोसिएशन के श्री समीर एवं यूनिको के जिला समन्वयक श्री रितेश से बात की व उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा है कि जब तक जनता की भागीदारी एवं स्वेच्छिक संगठनों की भागीदारी टीकाकरण के कार्य में नहीं होगी तब तक लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता ।इस अवसर डॉ रौनक एलची एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।