उज्जैन। नगर पालिक निगम दुवारा आयोजित कार्तिक मेले में मेयर ट्राफी में समीर उल्हक़ को खेल रत्न अवार्ड दिया गया। कार्तिक मेले मंच पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मेयर ट्रॉफी में फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन के संभगिया अध्यक्ष श्री समीर उल्हक़ को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उन्हें खेल रत्न पुरस्कार दिया गया इस अवसर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी सोनू गहलोत जी श्री प्रेम यादव जी श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह श्री अमित जी रिंकू सर् आदि लोग उपस्थित थे।