उज्जैन। रक्तदान के लिए प्रोत्साहन देने हेतु बोहरा ब्लड ग्रुप को जिला चिकित्सालय उज्जैन ब्लड बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से संस्था अध्यक्ष अहमदी भाई लट्ठा वाला ने सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोनल सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति और प्रोफेसर डॉ अनिल जोशी सीनियर मॉडल ब्लड बैंक एमवाय हॉस्पिटल इंदौर, ब्लड बैंक प्रभारी संगीता गुप्ता, जिला ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉ. भीलवार, प्राची खरे, सुनील एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक स्टाफ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मोनल सिंह ने कहा कि इस सम्मान से सभी साथियों को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे भी रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बोहरा ब्लड ग्रुप के द्वारा वर्ष भर में शिविर आयोजित कर रक्तदान करवाया जाता है साथ ही समय-समय पर आपातकालीन स्थिति में पीड़ितों को रक्त की व्यवस्था की जाती है। वहीं रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया जाता है। इस मौके पर रक्तदान को प्रोत्साहन देने वाली 21 संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए बोहरा ब्लड ग्रुप सोसाइटी सम्मानित