उज्जैन में हुआ अनोखा विवाह, दूल्हा दुल्हन ने रिसेप्शन में बुलाए 50 दिव्यांग बच्चे

 व्हील चेयर पर दिव्यांग बच्चे जब दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देन पहुंचे तो मौजूद मेहमान भी हुए अभिभूत



उज्जैन। शादी के मंच पर व्हील चेयर पर बैठकर 50 से अधिक दिव्यांग बच्चे जब दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने और अपने हाथों से बनाए गिफ्ट देने पहुंचे तो मौजूदा मेहमानों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। अपनी शादी में दूल्हा दुल्हन ने 50 से अधिक दिव्यांग और निशक्त बच्चों को बुलाकर न सिर्फ उनके साथ फोटो खिंचवाई बल्कि मस्ती भी की और मेहमानों के साथ भोजन भी करवाया, रिटर्न गिफ्ट में 5500 रूपये इन बच्चों को टॉफी खरीदने के लिए दिए। विवाह समारोह में मौजूद मेहमान भी अपने बीच दिव्यांग बच्चों को देखकर बेहद खुश नजर आए, यह अनोखा और सामाजिक संदेश देने वाला विवाह शहर की एक होटल में 26 जनवरी को देर रात संपन्न हुआ।
इंदौर के व्यवसाई कमलेश अग्रवाल के सुपुत्र अमन और इंदौर के ही व्यवसाई घनश्याम मेडतवाल की सुपुत्री अवनी का विवाह, इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उज्जैन की एक स्थानीय होटल में बीती रात संपन्न हुआ। दोनों परिवारों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ 50 मेहमानों को ही आमंत्रित किया, दूल्हा दुल्हन और उनके अभिभावकों ने समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जितने मेहमान उतने ही दिव्यांग बच्चों को अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम जाकर विवाह का आमंत्रण दिया, सेवाधाम आश्रम से विवाह समारोह में पहुंचे 50 बच्चों और कुछ बुजुर्गों ने दूल्हा दुल्हन के भावी जीवन की कामना के साथ उपहार भी दिए भी दिए और 3 घंटे तक मेहमानों के साथ उनके बीच रहकर शादी को इंजॉय किया, और भोजन भी किया। दूल्हा दुल्हन के पिता और रिश्तेदारों ने अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा। विवाह समारोह में दूल्हे के दादा और इंदौर के जाने-माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अपने जीवन में सैकड़ों विवाह में शामिल हुआ लेकिन विवाह के रिसेप्शन में इस तरह का दृश्य उन्होंने पहली बार देखा जहा सजे धजे कपड़ों में मेहमानों के अलावा इस तरह के नन्हे-मुन्ने को शादी में बुलाया गया, और संदेश दिया कि अनुकरण और लोगों को भी करना चाहिए। दुल्हन अवनी बोली कि उसे बहुत अच्छा लगा, दूल्हा बने अमन ने कहा कि सेवाधाम आश्रम से जितने भी बच्चे आए बहुत अच्छा लगा, बच्चों के साथ इंजॉय किया और यह आश्वासन दिया कि इन बच्चों से आगे भी मिलता रहूंगा। विवाह समारोह में अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल को भी सपरिवार आमंत्रित किया गया। इन बच्चों को लेकर सपरिवार पहुंचे सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल ने कहां की यह गौरव की बात है कि विवाह समारोह में दिव्यांग बच्चों को भी बुलाया गया, इन्हें अपनी खुशियों में शामिल किया और समाज को एक अच्छा संदेश भी दिया।


Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image