जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची मानवता है


उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक हाजी मोहम्मद अली भाई रंगवाला एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने विस्तृत जानकारी देते बताया सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रत्येक सोमवार की तरह इस  सोमवार भी नेकी का वाहन  दो महान शख्सियतों की स्मृति मे चलाया जाता है इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉक्टर नेलसन मंडेला की स्मृति में छत्री चौक से शुभारंभ किया गया l शुभारंभ युवा समाजसेवी इब्राहिम नागौरी ने किया अपने उद्बोधन में श्री



नागौरी ने कहा इस सर्द मौसम में जो लोग बेघर हैं उन लोगों  की मदद करना सच्ची मानवता हैl उप संयोजक मोहम्मद इकबाल उस्मानी एवं संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि शहर के विभिन्न भागों में जरूरतमंदों को कंबल और रजाई का वितरण किया गया इस अवसर पर अनुदीप गंगवार. अंसार अली. कलीम शेख. डॉक्टर अनीस शेख .समीर खान .संस्था सचिव धर्मेंद्र राठौर. अध्यक्ष पंकज जायसवाल .मोहम्मद शाहरुख. मोहम्मद शफी. दीपक पांडे  .नासिर अहमद मोहम्मद एहसान  शिक्षाविद कमर अली. शिक्षामित्र सादिक मंसूरी.  शरीफ खान. अशरफ पठान. मोहम्मद इमरान. गंगाधर महा .आदिल अहसान उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी  प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image