उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक हाजी मोहम्मद अली भाई रंगवाला एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने विस्तृत जानकारी देते बताया सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रत्येक सोमवार की तरह इस सोमवार भी नेकी का वाहन दो महान शख्सियतों की स्मृति मे चलाया जाता है इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉक्टर नेलसन मंडेला की स्मृति में छत्री चौक से शुभारंभ किया गया l शुभारंभ युवा समाजसेवी इब्राहिम नागौरी ने किया अपने उद्बोधन में श्री
नागौरी ने कहा इस सर्द मौसम में जो लोग बेघर हैं उन लोगों की मदद करना सच्ची मानवता हैl उप संयोजक मोहम्मद इकबाल उस्मानी एवं संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि शहर के विभिन्न भागों में जरूरतमंदों को कंबल और रजाई का वितरण किया गया इस अवसर पर अनुदीप गंगवार. अंसार अली. कलीम शेख. डॉक्टर अनीस शेख .समीर खान .संस्था सचिव धर्मेंद्र राठौर. अध्यक्ष पंकज जायसवाल .मोहम्मद शाहरुख. मोहम्मद शफी. दीपक पांडे .नासिर अहमद मोहम्मद एहसान शिक्षाविद कमर अली. शिक्षामित्र सादिक मंसूरी. शरीफ खान. अशरफ पठान. मोहम्मद इमरान. गंगाधर महा .आदिल अहसान उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी