अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों के साथ 32वीं बटालियन उज्जैन के पुलिस दल ने सेनानी सुश्री सविता सोहाने के नेतृत्व में उपहार बांटे और खुशियाँ बिखेरी
उज्जैन। ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में नववर्ष में प्रवेश पर सेनानी सविता सोहाने (आईपीएस) 32वीं बटालियन के नेतृत्व में 50 सदस्यीय पुलिस दल के साथ बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ केक काटकर उपहार बांटकर जश्न के साथ नववर्ष मनाया। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय हैं क्योंकि विगत 32 वर्षों में पहली बार ऐसा अवसर देखने को मिला जब सेनानी सोहाने ने अपने साथियों के साथ भव्य आयोजन आश्रम के विशेष बच्चों एवं बुजुर्गो के साथ मनाने का निर्णय लिया। नववर्ष पर बच्चा पार्टी का आयोजन कर बच्चो के साथ पुलिस भाईयों व बहनों ने भी खूब मस्ती की, गीत गाए, एवं नृत्य किया। 32वीं बटालियन द्वारा 100 से अधिक बच्चों को गर्म स्वेटर एवं टोपे वितरित किये एवं खास बात यह रही कि बच्चों के लिए बटालियन में ही बने स्पेशन कचोरी, मठड़ी एवं सेवफल वितरित किये गये। बच्चों के लिए मिकी माउस भी रखा गया। इस अवसर पर सुश्री सोहाने ने कहा कि मैं यहाँ पहले भी आई हूं और हमारा मकसद था कि बच्चों और बुजुर्गों के चेहरे पर थोड़ी खुशी लाने का प्रयास किया गया और मुझे दिख रहा है कि हमारा यह कदम काफी सार्थक रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से उप सेनानी यू.सी. कनेल, सहायक सेनानी बलवीर चावण्ड, सहायक सेनानी अशोक सूर्यवंशी, राधेश्याम यादव, गोपाल शर्मा, प्रिंस शर्मा, संतोष गुप्ता, नागेन्द्र रोरिया, राजपाल यादव सहित आदि पुलिस भाई बहनों ने बच्चों के साथ गीत गाए एवं उनका दिल बहलाया। इस विशेष अवसर पर श्रीमती कांता भाभी एवं गोरी गोयल ने समस्त आगंतुकों का सम्मान किया।