टॉय बैंक के माध्यम से मिली सामग्री से चेहरों पर छाई मुस्कान
बड़वानी। पंजतनिया विद्यालय के कक्षा 5वीं से 7वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विगत दिनों टॉय बैंक के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की सहायता की गई। बच्चों की मदद के लिए विद्यार्थियों ने नए और पुराने खिलौने, पुस्तकें, स्टेशनरी सहित अन्य कई तरह की सामग्री एकत्रित की। वहीं इस कार्य से प्रेरणा लेकर स्कूल के ही अन्य विद्यार्थियों द्वारा भी बच्चों के लिए सामग्री एकत्रित की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य मुरतजा जमाल के मार्गदर्शन में सहायक शिक्षिका वैशाली सोनी के सहयोग से आशाग्राम मार्ग एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में पहुंच गरीब बच्चों को उक्त सामग्री का वितरण किया गया। प्राचार्य श्री जमाल ने बताया कि उक्त सामग्री पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। वहीं इस। सामग्री से प्रतिभावान गरीब बच्चों को अपना जीवन खुशनुमा लगा और भविष्य उज्जवल होने की आशा भी जागी है। विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। यदि इस तरह के कार्य को अन्य स्कूलों द्वारा भी अंजाम दिया जाए, तो किसी भी गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चें शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे।