स्मार्ट मीटर पहले मंत्री और सांसद के घर लगाए फिर जनता के यहां- नूरी खान

 गरीबो के बिल माफ किए जाए स्मार्ट मीटर, बिजली बिल के नाम पर की जा रही ज्यादती के विरोध में फूटा आक्रोश



ज्योतिनगर एमपीईबी कार्यालय पर नूरी खान के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन- शिवराजसिंह चौहान हाय, हाय, शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारों से गूंजा मुख्य अभियंता कार्यालय



उज्जैन। विद्युत मंडल द्वारा आम लोगों के साथ बिजली बिल, स्मार्ट मीटर के नाम पर की जा रही ज्यादती के विरोध में म.प्र. महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूरी खान के नेतृत्व में शहरवासियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय ज्योतिनगर का घेराव किया। प्रदर्शन दौरान ‘कमलनाथ सरकार में 100 यूनिट 100 रूपये बिल की योजना लाए, शिवराज सरकार महंगी बिजली महंगा बिल लेकर आ गए। ‘मामा जी आप लालबत्ती में जनता मोमबत्ती में’ ‘मामा तेरे राज में लाईट का बिल भरना हुआ मुश्किल’ जैसे स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लहराई गई। नूरी खान ने कहा स्मार्ट मीटर पहले मंत्री और सांसद के घर लगाए जाएं फिर जनता के यहां। नूरी खान ने कहा कि लोगों के साथ बिल के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कभी स्मार्ट मीटर के नाम पर कभी बिलों के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है, गरीब आदमी 10, 20 हजार 1 लाख के बिल कहां से भरेगा। शिवराजसिंह चौहान हाय, हाय, शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी जैसे नारों से ज्योतिनगर विद्युत मंडल कार्यालय गूंज उठा। नूरी खान ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि लॉकडाउन अवधि के विद्युत बिल माफ किये जाए, बीपीएल राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क बिजली प्रदान की जाए। नगर निगम के पेंशनधारी जिनके नाम से विद्युत कनेक्शन हैं, उनको एक बत्ती कनेक्शन निःशुल्क दिया जावे। विद्युत देयक की राशि ओव्हर ड्यू हो जाने की दशा में कम से कम तीन माह का समय दिया जाए एवं तत्काल विद्युत कनेक्शन कदापि विच्छेदित नहीं किया जाए। समूचे शहर के उपभोक्ताओं के वाजिब हितों की रक्षा के लिए एक समाधान केंद्र की स्थापना की जावे ताकि उनकी उपज रही परेशानियों का अविलंब एक ही दिन में निराकरण संभव हो सके। बिजली बिलों में जो आंकलित खपत मानकर बिल जारी किये जाते हैं उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जावे, इसी आड़ में कर्मचारीगण व अधिकारीगण अवैध वसूली करते हैं उस पर अंकुश लगाया जाए। बिजली कर्मचारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को आए दिन धमकाने की शिकायत मिल रही है जिस पर शीघ्र नियंत्रण किया जाए। समूचे उज्जैन शहर में खुली डीपी को कवर किया जाए एवं जो विद्युत तार लटक रहे हैं उनको दुरूस्त करवाया जावे। विद्युत पोल जो जर्जर हैं उनको बदला जावे। इसके साथ ही नूरी खान ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेसजन प्रत्येक झोन पर प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जवाबदारी बिजली कंपनी की होगी।



Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image