कोरोना गाईड लाईन के अनुसार होगा आयोजन
उज्जैन। उज्जैन के बहुचर्चित ठहाका सम्मेलन को लेकर, भ्रामक जानकारी के आधार पर मुंबई के एक कलाकार द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने पर आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से वह अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन आमजन को हँसाने उन्हें खुशियां बांटने के लिए करते है। इस आयोजन में ना तो कोई टिकिट बेचे जाते है और ना ही किसी से कोई विज्ञापन या डोनेशन लिया जाता है। मुम्बई के जिस कलाकार ने यह वीडियो बनाकर वायरल किया है उन्हें किसी ने मिस गाइड किया है। जिस पोस्टर की वह बात कर रहे है उसमें स्पष्ट रूप से जूनियर बच्चा यादव लिखा हुआ है। उनसे मिलता जुलता एक कॉमेडियन है अंकित सिसोदिया जो जूनियर बच्चा यादव के नाम से जाना जाता है और उन्हें इस आयोजन में आमन्त्रित किया गया है ना कि वीडियो वायरल करने वाले कलाकार को। डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि पिछले लगभग 22 वर्षो से उज्जैन में ठहाका सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। इस आयोजन में देश विदेश के लोकप्रिय कलाकरो को आमंत्रित किया जाता है। कपिल शर्मा, गोविन्दा, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, जेठालाल
(दिलीप जोशी), डॉ. कुमार विश्वास, असरानी, राजू श्रीवास्तव आदि अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। इस वर्ष भी ठहाका सम्मेलन कोरोना गाईड लाईन के अनुसार आयोजित किया जाएगा। 11 जनवरी को उज्जैन आ जाइए ठहाका में होगी धमाल विश्व हास्य दिवस पर उज्जैन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड फैमस ठहाका सम्मेलन में फ़िल्म अभिनेता चंकी पांडे आ रहे है उनके साथ होंगी बॉलीवुड सेलेब्रिटी स्वर्णा मुगदल एवं पूजा बिट्स। टेलीविजन के पापुलर शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के विनर सुरेश अलबेला, स्टेंडअप कॉमेडियन जूनियर बच्चा यादव (अंकित सिसोदिया) अपना जलवा बिखेरेंगे। सम्मेलन में कविगण सत्यनारायण सत्तन (हास्य), हेमंत श्रीमाल (गीतकार), भुवन मोहिनी (श्रृंगार), कुमार सम्भव (गीतकार), राहुल शर्मा (ओज), ठहाका समिति के अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, नरेंद्र सिंह अकेला, सुरेन्द्र सर्किट, नमिता नमन, शबनम अली को आमंत्रित किया गया है। प्रमुख सूत्रधार डॉ.महेन्द्र यादव रहेंगे। सम्मेलन में हरी सिंह यादव, मनोहर परमार, ललित लुल्ला, रितिक यादव, आशीष खंडेलवाल, शुभम अरोरा, विजय तिवारी, प्रभात शर्मा, रोहित चौहान, राहुल प्रजापति प्रमुख भूमिका में रहेंगे। 11 जनवरी (मंगलवार) को शाम 5 बजे से ग्राण्ड होटल फ्रीगंज में होने वाला अन्तर्राष्टीय ठहाका सम्मेलन आमजन के लिए पूर्णतः निः शुल्क रखा गया है।