आलोट 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरगढ़ महावीर युवक मंडल समिति द्वारा संचालित बौद्धिक दिव्यांगजनों के समग्र विकास हेतु अरिहंत कॉलोनी आलोट पर संचालित किए जा रहा है विकास केंद्र कार्यालय पर मां सरस्वती की पूजन कर झंडा वंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सद्भावना ग्रुप राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन प्रदेश प्रभारी मुर्तजा ईज्जी एवं करनी सेना के नगर अध्यक्ष श्री भैरव सिंह सोलंकी, रहे वही शिक्षा कंप्यूटर संचालक श्री जगदिश चंद्र शर्मा, श्री तंवर सिंह भाटी, सद्दाम मंसूरी, नवीन पहाड़िया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का उद्बोधन तथा उसके पश्चात उनका सम्मान संस्था द्वारा किया गया वही कॉलोनी के बच्चों का जोश देश भक्ति के नारों के साथ गूंज रहे थे कॉलोनी में संस्था संचालक श्री किशोर सिंह डोडिया, सुश्री टीना शर्मा, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती कोशल्या बाई आदि उपस्थित रहे।