उज्जैन। 11 जनवरी विश्व हास्य दिवस पर ग्राण्ड होटल के मैदान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में आमंत्रित करने हेतु सबसे पहला आमंत्रण भगवान श्री चिंतामण गणेश तथा बाबा महाकाल को दिया गया। अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि विश्व हास्य दिवस पर आयोजित होने वाले 22वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता चंकी पाण्डे आएंगे। 11 जनवरी को सायं 6 बजे शहर के मध्य स्थित ग्राण्ड होटल के मैदान में आयोजित होने वाले देश विदेश में अति लोकप्रिय हास्य व्यंग्य के अनूठे आयोजन अन्तर्राष्टीय ठहाका सम्मेलन में आमजन के लिए प्रवेश पुर्णतः निःशुल्क रहेगा। पहले आओ पहले सीट पाओ के आधार पर बैठक व्यवस्था की जा रही है। संस्था द्वारा राज्य शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन का पुर्णतः पालन किया जाएगा एवं आयोजन स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. महेन्द्र यादव, हरिसिंह यादव, रितिक यादव, मनोहर परमार, ललित लुल्ला, आशीष खंडेलवाल, शुभम अरोरा, विजय तिवारी, रोहित चौहान, सुरेन्द्र सिंह दरबार, राहुल प्रजापति, प्रभात शर्मा आदि ने आमजन से अपील की है कि इस आयोजन में परिवार सहित शामिल हो।