उज्जैन। बोहरा समाज द्वारा पुलिसकर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, विटामिन सी टेबलेट एवं मास्क का वितरण किया गया।
धर्मगुरु सैयदना साहब के निर्देश अनुसार नजमी मेटरनिटी एवं नर्सिंग होम द्वारा कंट्रोल रूम पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, एसपी सत्येंद्र शुक्ला, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, संदीप मेहता की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मुर्तजा अली बड़वाह वाला, मज़ारे नजमी प्रबंधक शेख मुर्तुजा भाई कोटा वाला, संस्था सचिव शेख़ इस्माइल भाई बड़वाह वाला, समाज के वरिष्ठ शेख शब्बीर भाई नालवाला, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष ताहेर अली महिदपुर वाला, क़ासिम अली दानिश द्वारा 100 लीटर सेनीटाइजर, 25 हजार विटामिन सी टेबलेट एवं 10 हजार मास्क पुलिस कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को दिए गए। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह को समाज द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर उनके द्वारा उज्जैन में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।