उज्जैन। 22वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन आज 11 जनवरी मंगलवार को शाम 5 बजे से फ्रीगंज स्थित ग्रांड होटल में होगा। हास्य व्यंग्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान इस वर्ष फिल्म अभिनेता चंकी पांडे को दिया जाएगा। इसके साथ ही कवि सत्यनारायण सत्तन को कालिदास सम्मान, डॉ भुवन मोहिनी को शकुंतला सम्मान, कवि धीरज शर्मा को मालवा का रजनीकांत सम्मान, कवि हेमंत श्रीमाल को उज्जैन रत्न सम्मान, कवि कुमार संभव को यूथ आईकॉन, कवि सौरभ चातक को ठहाका व्यंग सम्मान, कवि राहुल शर्मा को यूथ आईकॉन सम्मान, कवि सुरेश अलबेला को ठहाका चैंपियन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि विश्व हास्य दिवस पर आज होने वाले ठहाका सम्मेलन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ .मोहन यादव मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि उज्जैन आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया, मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, जिलाधीश आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, राजेंद्र भारती, योगेश शर्मा, मनीष शर्मा, रवि राय रहेंगे। सर्द मौसम में बॉलीवुड सेलेब्रिटी स्वर्णा मुगदल एवं पूजा बिट्स, टेलीविजन के पापुलर शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के विनर सुरेश अलबेला, स्टेंडअप कॉमेडियन जूनियर बच्चा यादव (अंकित सिसोदिया) अपनी अदाकारी से माहौल को गर्माएंगे। ठहाका में कविगण सत्यनारायण सत्तन (हास्य), हेमंत श्रीमाल (गीतकार), भुवन मोहिनी (श्रृंगार), कुमार सम्भव (गीतकार), राहुल शर्मा (ओज), ठहाका समिति के अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, नरेंद्र सिंह अकेला, सुरेन्द्र सर्किट, नमिता नमन, शबनम अली अपने नगमों की प्रस्तुति देंगे। प्रमुख सूत्रधार डॉ.महेन्द्र यादव रहेंगे। सम्मेलन में हरी सिंह यादव, मनोहर परमार, ललित लुल्ला, रितिक यादव, आशीष खंडेलवाल, शुभम अरोरा, विजय तिवारी, प्रभात शर्मा, रोहित चौहान, राहुल प्रजापति प्रमुख भूमिका में रहेंगे। कोरोना के इस दौर में संपूर्ण आयोजन शासन की कोरोना गाईड लाईन के अनुसार ही किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क रहेगा जिसमें दर्शकों को कार्यक्रम स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।