उज्जैन। गाँधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यरूप से चार धाम मन्दिर के महामण्डलेश्वर श्री शांतिस्वरूपानंद जी, वाल्मीकि धाम के श्री बाल योगी उमेशनाथ जी,मुस्लिम समाज के शहर क़ाज़ी ख़लिकूर्रेहमान साहब ,सिख समाज के जत्थेदार सरदार श्री सुरेन्द्र सिंघ जी अरोरा, बोहरा समाज के हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी जी, सनातन धर्म के पंडित नारायण उपाध्याय जी, ब्रह्माकुमारी प्रजापिता परिवार से मीना दीदी शामिल हुए। अध्यक्षता ईसाइ समाज के प्रमुख बिशप डॉ वड़्क्कल साहब ने की।संचालन फादर साहील ने किया। सभी अतिथियों ने विश्वशांति के लिए प्रार्थना की।एवं एक मिनिट का मौन रखा।