सीएम हेल्पलाईन से कहा एफआईआर दर्ज करवा दो, थाने से भी आया फोन आ जाईये, बीमार शिरीन उज्जैन पहुंची तो टीआई ने मना कर दिया-अनाम उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम का कर रहा दुरूपयोग
उज्जैन। अपने पति फेमस रेडियो के संचालक अब्दुल अनाम शेख से ठगी का शिकार हुई शिरीन गुरूवार को नागझिरी थाने में एफआईआर दर्ज कराने उज्जैन पहुंची लेकिन यहां थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया गया। दरअसल शिरीन ने पति अनाम के खिलाफ सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए सीएम हेल्पलाईन से उनके पास फोन पहुंचा की नागझिरी थाने को एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है आप थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दें, थोड़ी ही देर बाद नागझिरी थाने से पुलिसकर्मी का फोन पहुंचा कि आप गुरूवार को थाने आ जाईये लेकिन शिरीन जब थाने पहुंची तो थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया गया। शिरीन ने आरोप लगाया कि अनाम उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम का दुरूपयोग कर रहा है, जिसके कारण उसकी शिकायत पर पुलिस अधिकारी अनाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं।
शिरीन उर्फ शबाना हुसैनी निवासी नागझिरी ने बताया कि अनाम शेख फेमस रेडियो वाले ने अपने साथियों से मिलकर मेरे मायके की वसीयत, संपत्ति के लिए मेरे साथ षड्यंत्र रचा। मुझे धोखे से जेल भेजा और सारा पैसा और सोना लेकर गायब हो गया। अब मुझे और मेरे घरवालों को धमकी दे रहा है कि तेरा पैसा अब सब मेरा होगा, तुझे मैं वापस जेल भेज दूंगा। शिरीन ने कहा कि अनाम खुद के मंत्री मोहन यादव से घरेलू संबंध बताते हुए कहता है कि तेरी कभी सुनवाई नहीं होगी। शिरीन ने बताया कि अनाम ने झूठी कार्रवाई कर मुझे झूठे प्रकरण में फंसाया, मेरी छवि को धूमिल किया और अपमानित किया। शिरीन ने बताया कि मैं एक सक्षम परिवार से हूं। कुछ समय से मैं उज्जैन में अनाम के कारण रहने लगी थी। दरअसल मेरे द्वारा अनाम की शिकायत करने पर एसपी सत्येंद्र शुक्ला से शिकायत करने के बाद मुझसे जबरन समझौता करवाया गया था और 2021 में 29 जनवरी को मेरा निकाह अनाम से हुआ था, वह भी महिला थाने पर। अनाम के साथ उसके भाई और माता-पिता ने भी मेरे साथ घर पर मारपीट की है। मुझ अकेली औरत पर बहुत अत्याचार किया है मेरा पैसा और प्रॉपर्टी ले कर। शिरीन भोपाल से फोन आने के बाद गुरूवार को उज्जैन पहुंची थी लेकिन इसके बाद भी अनाम के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई।
शिरीन हुसैन ने बताया कि नागझिरी थाने की पुलिस जब उसे गिरफ्तार करके ले जा रही थी तब पति अब्दुल अनाम शेख को घर की चाबी एवं पर्स जिसमें डेढ़ लाख रूपये थे सौंपा था, इसके अलावा जो सोना और पैसे घर में थे वह भी उसके सुपुर्द करके चली गई थी। शिरीन जेल से लौटी और अनाम से संपर्क किया तो उसने पैसा, सोना सबकुछ वापस देने से स्पष्ट मना कर दिया। शिरीन ने बताया कि जेल जाने के बाद अनाम ने उसकी बहन और बेटी से पैसों की मांग भी की तथा माता-पिता को भी धमकाया। अब अनाम मेरे मायके की संपत्ति, उज्जैन के मकान और प्लाट बेच रहा है। शिरीन ने बताया कि अनाम कई बार मेरी अनुमति के बिना मेरे पर्स से पैसे व तिजोरी से गहने लेकर अपनी गर्लफ्रेंड और अपने परिवारवालों पर खर्चा करता था। मना करने पर गाली गलौच कर हाथापाई करता था। शादी के बाद कुछ ही महीनों में वह लाखों रूपये छीन चुका है। दोस्ती का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया, शादी की लेकिन साथ नहीं रहा
शिरीन ने बताया कि अनाम से काम के सिलसिले में पहचान 2018 में हुई, इसके बाद अनाम ने दोस्ती का प्रस्ताव रखा, शिरीन द्वारा मना करने पर खुद की जान लेने की धमकी देकर दोस्ती की और बताया कि मेरी पत्नी मुझे छोड़कर जा चुकी है। दोस्ती होने के बाद अनाम ने एक फ्लेट का पेमेंट मोहब्बत का वास्ता देकर ले लिया, काफी समय बाद भी जब पैसे नहीं दिये तो पैसे लेने शिरीन अनाम के घर गई वहां पता चला की अनाम की बीबी है और उसके चार बच्चे भी हैं। धोखे का पता चलते ही शिरीन उज्जैन छोड़कर इंदौर रहने चली गई। वहां भी अनाम उसके पीछे पहुंच गया। 29 जनवरी 2021 को मारने की धमकी दी, इसकी शिकायत करने जब अनाम के माता-पिता के पास गई तो अनाम और उसके चार भाईयों ने मारपीट की और मेरा पैसा नहीं देने की बात कही। मामले की शिकायत एसपी शुक्ला से की। उन्होंने महिला थाना की टाउन इंस्पेक्टर से बात कर केस दर्ज करने को कहा। सभी की समझाईश के बाद 29 जनवरी को ही काजी साहब के जरिये निकाह हुआ। लेकिन शादी के बाद से ही अनाम शिरीन की कमाई खाने लगा और अपने परिवार के साथ रखने से भी मना किया। अनाम केवल दो घंटे के लिए घर आता था और हर बार छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता था। जबरदस्ती संबंध बनाता था, क्रूरता से पेश आता और कहता कि तू आत्महत्या कर ले या मैं तुझे मार दूंगा। मेरे माता-पिता की संपत्ति में से हिस्सा मांगता। मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता। शिरीन ने बताया कि कई बार खाने में अनाम को कुछ मिलाते हुए देखा। जिससे उसकी तबीयत खराब रहने लगी। ऐसा लगता कि खाने में स्लो पाइजन देता था, कई बार मेरे घर पर अनाम की गर्लफ्रेंड गाली गलौच करके गई।