उज्जैन। कलाम सर्वधर्म सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुदरी चौराहे पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर माधव महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ मंसूर खान एवं महाकाल थाना उपनिरीक्षक भंवर सिंह ने झंडा वंदन किया। तत्पश्चात जन गण मन गाया गया तथा मिठाई वितरण की गई इस अवसर पर श्रवण शर्मा, खोज़ेमा चांदा भाई वाला, सैयद लियाकत अली, समीर उल हक, इकबाल उस्मानी, सैयद मोहसिन अली, जीशान खान, फारुख खान, तोहिद खान, डॉ शकील अंसारी, बरीराह कुरैशी, कासिम कुरेशी आदि उपस्थित थे।