उज्जैन। देश के महान योद्धा सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती कायस्थ समाज द्वारा श्री चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक ट्रस्ट उज्जैन के बैनर तले अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर समाज के सभी लोगों ने सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन के संघर्षों और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के बीच खाली खड़ी छतरी में सन् 60 तक जॉर्ज पंचम का बुत होता था जिसे हटाकर बुराड़ी के कोरोनेशन पार्क में भेज दिया गया था, तभी से यह स्थान खाली था, समाज के लिए ये हर्ष का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस स्थान पर ग्रेनाइट से बना नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्टेचू लगवाकर नेताजी के 125वें जन्मदिवस पर देश की तरफ से सभी राष्ट्रभक्तों को एक भेंट दी। संचालन श्री चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बृजेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव नागेश्वर धाम, भरत सक्सेना, त्रिलोक निगम, शोभा श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव अब्दालपुरा, डॉ राजकुमार श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, मदन गोपाल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र दरबार श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज के गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी मंगेश श्रीवास्तव ने दी एवं आभार दिनेश श्रीवास्तव ने माना।