उज्जैन। नवनियुक्त युवा मोर्चा अध्य्क्ष पं.अमय शर्मा की स्वागत रैली क्षीरसागर से प्रारंभ हुई। रैली का अब्दुल कादर अक्कड़ मित्र मंडली द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं पं.अमय शर्मा को शाल पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर
कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमावत, ,नवीन यादव,ज़ाहिद अली बंदूक वाला, मोनू नागर, आशीष यादव, अंकित पोरवाल, आकाश सारवान, धनंजय शर्मा, राम गहलोत, गुड्डू भाई, विक्रम शुक्ला, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी बुरहान बंदूक वाला ने दी