उज्जैन। भारत तिब्ब्त समन्वय संघ द्वारा 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिमनगंज मंडी के पीछे महाराणा प्रताप द्वार मोहन नगर में भारत माता की आरती कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। यह जानकारी देते हुए भारत तिब्ब्त समन्वय संघ के नगर जिला महामंत्री राजेश व्यास ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यकम में अतिथि के रूप में शहर के समाज सेवी व व्यवसाई जयप्रकाश राठी,बिटीएसएस के प्रान्त महामंत्री शिवेंद्र तिवारी व संघ के नगर जिला अध्यक्ष मयूर अग्रवाल ने भारत माता की आरती कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । यह उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए संघ के महामंत्री श्री तिवारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश मे गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व है संविधान सभा के सदस्यों ने बड़ी मेहनत के बाद हमारे संविधान का निर्माण किया संविधान में हम सभी को गर्व है।नगर जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारत तिब्ब्त समन्व संघ के उद्देश्यों ओर कार्य पर प्रकाश डाला।उपस्तिथजनो को धर्म संस्कृति व पुनरुत्थान प्रभाग के प्रान्त संयोजक केशरसिंह पटेल ने संबोधित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर संघ के युवा विभाग प्रान्त अध्यक्ष अध्यक्ष आशुतोष मीणा,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य नीलेश राव खोयरे,राजेश व्यास,दीपक सैनी,मोहन चौहान, संदीप जोशी,हिमांशु पांडे,नरेश राठौर,कन्हैयालाल घाटिया, अशोक सिंहल,अर्जुन कुमावत, किशन सोनी,हरीश कर्मवानी, मंगेश श्रीवास्तव,हरिओम तिवारी,मनोज ठाकुर,संदीप राणा,डॉ.एमएस चौहान,मनोज गुर्जर,महेश साहू आदि उपस्थित थे।