खुशियों का स्वाद ही आनंद है-पूर्व महापौर मीना जोनवाल


उज्जैन । नगर पालिक निगम द्वारा आनंद विभाग, उज्जैन के सहयोग से आनंद धाम, वेदनगर पर आनंद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सैकड़ों महिला/पुरुष महानुभावों ने 180मिनिट से भी अधिक चले आयोजन में बेलौस ठहाकों से अपनी इम्यूनिटी को मजबूत किया। संयोजक डॉ. प्रवीण जोशी एवम राजेश तिवारी ने बताया कि पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल समारोह की मुख्य अतिथि थी। अध्यक्षता निगम के अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक ने की विशेष अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्री संतोष व्यास, डॉ.विमल गर्ग, उपायुक्त श्रीमती पूजा गोयल थी।श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि अपनी चिंताओं को उबाल लीजिए, अपने अहंकार को भाप बनाकर उड़ा दीजिए। अपने दुखों को धूल जाने दीजिए और खुशियों का स्वाद लीजिए यहीं सजीव आनंद है। अध्यक्षीय आसंदी से श्री मनोज पाठक ने कहा कि आनंद किसी शो रूम या परचूनी की दुकान पर नही मिलता यह तो मनुष्य में निहित है। धनात्मकता के साथ जीवन जीने वाले सदा आनंदमयी होते है। अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य कवि श्री अशोक भाटी की चुटीली रचना बालम, सजना,प्राणनाथ पर हास्य की सुनामी लहर उठी। स्वामी मुस्कुराके, शैलेंद्र व्यास के हास्यमय संचालन में आनंदमय होते आंदनको ने लगाए। इस अवसर पर स्वच्छता प्रश्न उत्तरी, बिंदी लगाओ, गुब्बारा नृत्य, चेयर रेस के रोचक आयोजन किए गए।विभिन्न स्पर्धाओ के विजाताओं को पुरुस्कृत किया गया। परिणाम निन्मानुसार रहे, स्वच्छता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित  द्वितीय स्थान बालकृष्ण शर्मा तृतीय स्थान नीति टंडन, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी जोशी द्वितीय स्थान शबनम खान तृतीय स्थान संगीता शिंदे, चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधांशु नागर द्वितीय स्थान अमीत परमार तृतीय स्थान जी आर बड़ोदिया, मेमोरी गेम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अचला जोहरी द्वितीय स्थान रामदयाल दमदिया तृतीय स्थान अजय सोलंकी का रहा। इस अवसर अतिथि स्वागत श्री सी. पी. जोशी, श्री पी. एल. डाबरे,  श्रीमती नीति टंडन, आशू नागर, अरुण शर्मा, डॉ. स्वामीनाथ पाण्डेय, श्रीमती ममता कटारिया, अंकित शर्मा, वृतिका जोशी, हितेश जोशी, कपिल कलश, डॉ सुमन जैन, श्रीमती प्रभा बैरागी, नंदिनी जोशी, रजनी नरवरिया, डॉ. संध्या सक्सेना, रंजना मालवीय, मुकेश शिंदे, इंजीनियर शर्मा आदि ने किया। संचालन एवं आभार स्वामी मुस्कुराके ने किया।



Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image