उज्जैन। उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन उज्जैन द्वारा वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री माननीय मोहन जी यादव के आतिथ्य होटल शिव पैलेस में किया गया। कैलेंडर का उद्देश्य व्यापारियों के व्यापार में निरंतर गति एवं प्रगति बनाए रखना है आने वाली बुकिंग को समय अनुकूल बना कर ग्राहक के कार्य को समय पर करना यही इस कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य इस अवसर पर उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन संरक्षक कप्तान बबल, अध्यक्ष योगेश गोयल, उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव समीर उल हक, संगठन सचिव वेद जाफरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष युसूफ खान, मीडिया प्रभारी ठाकुर, आनंद सिंह संगठन विस्तार मंत्री, योगेश राठौर कोषाध्यक्ष फिरोज मंसूरी, सा सचिव रईस मंसूरी वसीम खान आदि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे जानकारी सचिव समीर उल्हक़ ने दी
उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन का कैलेंडर विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी ने किया