महाशिवरात्रि पर उज्जैन शहर में दीपोत्सव का आयोजन होगा 11 लाख दीपों से सजेगी उज्जैन नगरी

 


उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उज्जैन शहर में दीपोत्सव-2022 का आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर उज्जैन शहर एकसाथ 11 लाख दीपों से जगमग होगा। इस भव्य आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये आज बृहस्पति भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल की उपस्थिति में समाज के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी ओर से दीप प्रज्वलित कर महाशिवरात्रि पर्व पर दीपोत्सव आयोजित करने की बात की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, महाकालेश्वर प्रशासक श्री गणेश धाकड़, श्री विवेक जोशी, महन्त श्री विनीत गिरी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि दीपोत्सव आयोजन करने के लिये विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया जायेगा। यह समिति तय करेगी कि आयोजन को किस स्वरूप में मनाया जाना है। डॉ.यादव ने समाजजनों से आव्हान किया कि वे अपनी ओर से जिम्मेदारी लेते हुए लगाये जाने वाले स्थान व दीपों की संख्या से स्पष्ट रूप से कमेटी को अवगत करवायें। मंत्री ने दीपोत्सव की पूरी तैयारी करने के लिये अभी से विभिन्न घटकों पर विचार करने के निर्देश दिये हैं। डॉ.यादव ने कहा कि आगामी गुड़ी पड़वा पर नगर का जन्मोत्सव भी मनाया जायेगा। इसकी भी तैयारी पहले से की जाना आवश्यक है। विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि शिवरात्रि के एक दिन पूर्व शिव बारात निकालकर शहर में महाशिवरात्रि पर होने वाले दीपोत्सव की सूचना प्रदान की जाना चाहिये। उन्होंने समाजवार दीपोत्सव की जिम्मेदारी लेने एवं व्यापारी एसोसिएशन को इस आयोजन में शामिल करने के लिये कहा है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि रामघाट एवं अन्य घाटों पर दीप प्रज्वलन की व्यवस्था समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अपने हाथों में ली जाना चाहिये। उन्होंने इस अवसर पर शिप्रा तट पर स्थित विभिन्न घाटों पर दीप लगाने, विभिन्न मन्दिरों, सार्वजनिक भवनों एवं चौराहों पर भी दीपोत्सव मनाने की बात कही।

बैठक में उपयोगी सुझाव आये

आयोजित की गई बैठक में जननप्रतिनिधि एवं समाज के विभिन्न वर्गों से उपयोगी सुझाव आये। उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि 10 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य है। इतनी बड़ी संख्या में मिट्टी के दीपों की व्यवस्था के लिये अभी से प्रयास करना चाहिये। श्री उल्लास वैद ने सुझाव दिया कि उज्जैन के प्रवेश मार्गों पर महामृत्युंजय द्वार सहित अन्य द्वारों पर भी दीपों को सजाया जाये। महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू ने कहा कि दीपोत्सव की थीम पर नारा प्रचारित किया जाये। शहर के महाविद्यालय, विद्यालय एवं कोठी पैलेस पर भी दीपोत्सव मनाया जाये। श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि घर-घर एवं चौराहों पर तथा मन्दिर-मन्दिर पर दीपोत्सव आयोजित किया जाये व एक नियत समय पर शहर में ब्लेकआऊट कर केवल दीपों की रोशनी से ही शहर को जगमग किया जाये। श्री भगवान खांडेकर ने कहा कि उनका समाज रविदास घाट पर दीप लगाने की जिम्मेदारी लेता है। श्री ऋषिराज अरोरा ने पूरे शहर में धर्म पताकाएं फहराने का सुझाव दिया। श्री रामचंद्र गिरी ने शिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव का लाईव प्रसारण करने, श्री विशाल हाड़ा ने टॉवर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर दीप सजाने का सुझाव दिया। सिंधी समाज की ओर से श्री दीपक राजवानी ने समाज की प्रत्येक दुकान पर 21-21 दीपक लगाने की जानकारी दी। महन्त श्री रामेश्वरदास ने रामादल की ओर से प्रत्येक अखाड़े में 1008 दीपक लगाने की बात कही। श्री कुतुब फातेमी ने प्रत्येक शिवरात्रि पर दीपोत्सव का आयोजन कर एक परम्परा विकसित करने की बात कही। श्री सुरेंद्र चतुर्वेदी ने ब्राह्मण समाज की ओर से 21 हजार दीप प्रज्वलित करने की बात कही। श्री गिरीश जायसवाल ने शहर के सभी जायसवाल समाज के मन्दिरों में 11 हजार दीप लगाने तथा महाकाल आरती के समय एक ही समय पर शहर के सभी मन्दिरों में आरती आयोजित करने का सुझाव दिया। श्री जगदीश पांचाल ने विश्वकर्मा मन्दिर में सात हजार दीप प्रज्वलित करने की बात कही। श्री सुदर्शन आयाचित ने महाकाल मन्दिर में शिवरात्रि के अवसर पर नृत्य संध्या आयोजित करने का सुझाव दिया



Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image