कॉलोनाइजर के सारे वादे झूठे-कॉलोनी निवासी हो रहे 4 साल से परेशान


उज्जैन। तिरुपति सैफरॉन कॉलोनी MR 5 बायपास मक्सीरोड उज्जैन के कॉलोनी निवासी जनसुनवाई मैं पहुंचे जहां पर उन्होंने ज्ञापन दिया। कॉलोनी के सुशील परमार ने बताया कि हम 4 साल से परेशान हो रहे हैं। पर हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। नगर-निगम के टोल फ्री 108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन , कलेक्टर जन सुनवाई, उज्जैन ऐप ,PHE, इन सभी जगह कालोनीवासियों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कर रखी है। पर आज दिनांक तक उसका कोई निराकरण नही हुआ है। पूरी कॉलोनी निवासी एक बार फिर से अपना ज्ञापन जनसुनवाई में दिया। उन्हें आस है कि उनकी सारी समस्या का




निराकरण कलेक्टर साहब करेगे कॉलोनी में समस्या की समस्या का भरमार है। पानी की समस्या जो आज दिनांक तक PHE द्वारा उसका कोई निराकरण नही निकला एवं नगर निगम द्वारा न नाली एवं साफ सफाई की जाती है। जब शिकायत करते है। उस दिन साफ कर दिया जाता है। उसके बाद कोई परमानेंट वयक्ति इस कॉलोनी में नही दिया गया है। इस कारण कॉलोनी में बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है।  नगर निगम की सुविधा के नाम पर  सिर्फ टेक्स जमा करवाया जाता है। यहा पर कॉलोनाइजर द्वारा जिस टाइम कॉलोनी डवलपमेंट कराई थी उस टाइम उन्होंने बड़े वादे किए थे पर इस 4 सालों में कोई भी डवलपमेंट नही कराया गया जिसे आज भी कॉलोनीवासियों का परेशानियों का निराकरण नही हो पाया है।