गोवर्धन सागर पर बढ़ाए गए श्रमिक और संसाधन-तेज गति से सफाई का काम पूरा करने का लक्ष्य

 


उज्जैन। प्राचीन गोवर्धन सागर को साफ करने के लिए मंगलवार से संसाधन, श्रमिक और मशीनरी बढ़ा दी गई है। तय किया गया है कि रोजाना औसत से दो गुना गति से काम को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि तालाब जल्द से जल्द अपने पुराने स्वरूप में लौट सके। गोवर्धन सागर पर हर रोज हजारों शहरवासियों का मजमा लगने लगा है, लोग गोवर्धन सागर की सफाई का काम देखने पहुंच रहे है और इस काम में सहयोग के लिए भी आगे आ रहे है। मंगलवार को गोवर्धन सागर पर रामादल अखाड़ा परिषद की अगुवाई में संतो के धरने का बारहवां और श्रमदान का छटां दिन था। गोवर्धन सागर के शुद्धीकरण अभियान से जुड़े पूर्व पार्षद



ओम अग्रवाल, कांग्रेस नेता सुनील जैन, शिव लश्करी ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार से गोवर्धन सागर पर श्रमिकों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। इसके अलावा डोंगियों की संख्या भी 4 से बढ़ाकर 6 कर दी गई है। बुधवार से एक जेसीबी मशीन व 2 डंपर भी बढ़ाए जाएंगे। मंगलवार को समाजसेवी नरेंद्र पिलोदिया ने भी अपने पूर्वजों की स्मृति में गोवर्धन सागर विकास कार्य के लिए 11 हजार रूपए दानराशी प्रदान करने की घोषणा की। मंगलवार को आवाहन अखाड़े के महंत श्री सेवानंदगिरी जी भी गोवर्धन सागर तट पर पहुंचे और श्रमदान कार्य का जायजा लेकर सागर की सेवा में जुटे युवाओं का उत्साहवर्धन किया। गोर्धन सागर सफ़ाई अभियान में बोहरा सामाजिक कार्यकर्ताओ हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, मुल्ला हातिमअली हरहरवाला काईद जौहर तस्कीन, शब्बीर एडवोकेट, आफ़ताब बेगवाला ने अवलोकन किया।

कल होगी विकास समिति की बैठक

रामादल अखाड़ा परिषद के मार्गदर्शन में बनी गोवर्धन सागर विकास समिति की एक अहम बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे गोवर्धन सागर तट पर आयोजित की गई है। इस समिति में शहर के गणमान्यजन शामिल है। महंत श्री विशालदास के मुताबिक समिति की बैठक में सरोवर की सफाई के अब तक के काम की समीक्षा के साथ ही आगे की कार्ययोजना पर भी मंथन होगा।



Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image