बांसवाड़ा। गलियाकोट की विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन दरगाह जाने वाले जायरीनों के साथ जिले में लूटपाट की नीयत से पथराव की घटना से दाउदी बोहरा समाज के लोग भयभीत है। इसे लेकर समाज प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया। शिया दाउदी बोहरा जमात मस्जिद नई आबादी के सेकेट्री के नेतृत्व में एसपी राजेशकुमार मीना ने मिलकर समाज जनों ने बताया कि गलियाकोट दरगाह पर जियारत के लिए मध्यप्रदेश से आने वाले जायरीन गढ़ी, अरथूना एवं माही पुल से पहुंचते हैं। दुर्भाग्य है कि बीते कई महीनों से इस मार्ग पर कुछ बदमाश लोग लूट की नीयत से पत्थर रखकर रास्ता रोकते हैं। बीती शाम अरथूना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने जायरीनों के वाहन पर पथराव किया। इसे भांपते हुए गाड़ी भगाकर निकलने से वारदात टली। समाज जनों ने बताया कि पूर्व में इस रुट पर बदमाशों द्वारा वाहन के रूकवाने के लिए पथराव के मामले हो चुके हैं, लेकिन सूचना पर भी पुलिस ध्यान नहीं दे रही। इस पर एसपी मीना ने रात के मामले को लेकर रिपोर्ट देने को कहा, लेकिन समाज जनों में से कोई आगे नहीं आया। हालांकि एसपी ने निगरानी बढ़ाने का भरोसा दिलाया। मामले में देरशाम को एसपी मीना ने बताया कि काफी पूछने पर भी किसी ने घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। रिपोर्ट देने पर आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई संभव है। फिर भी पुलिस के प्रयास जारी है।
बोहरा समाज के जायरीनों पर लूट के इरादे से पथराव- समाजजनों ने दिया ज्ञापन