निशुल्क अखिल भारतीय सर्वधर्म विधवा, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन


               

उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विधवा तलाकशुदा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए निशुल्क ऑल इंडिया सर्वधर्म परिचय सम्मेलन का आयोजन मार्च माह में किया जाएगा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज होटल इंपीरियल मे वरिष्ठ समाजसेवी सय्यद आबिद अली मीर के कर कमलों से हुआ   संस्था अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं  संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी  ने विस्तृत जानकारी देते  हुए संस्था द्वारा सर्वधर्म निशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन मार्च माह में किया जाएगा जिस किसी परिवार मे तलाकशुदा, विधवा ( बेवा)  या विवाह योग्य विधवा महिला  जो विवाह करना चाहती हैं  अपना पंजीयन 28 फरवरी तक करा सकते हैं या ईमेल E-mail : sir sayyed welfare society @ gmail. Com पर भी कर सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 93026 39292 पर भी संपर्क कर सकते हैं विमोचन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सैयद आबिद अली मीर ने कहा आज के दौर में विधवा विवाह को प्रोत्साहन देना एक सराहनीय कदम है इस तरह के कार्यक्रम विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को नई दिशा देंगे l पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर कलीम शेख , मोहम्मद रईस, चेतन ठक्कर, फैज अहमद जाफरी, मोहम्मद शकील  गुट्टी, खोजेमा चांदा भाई वाला, असलम खान, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, डॉ. मुजफ्फर नागौरी, राकेश उपाध्याय ,डॉ. गुलरेज गोरी, कार्यक्रम संयोजक हाजी शेरू भाई राईन,  पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी, अशरफ पठान,  सैयद निजाम अली ,सचिव धर्मेंद्र राठौर उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी उप संयोजक हाजी फजल बैग ने दी।



Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image