उज्जैन। दानी गेट उज्जैन स्थित प्राचीन श्री अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ त्रिशिखरिय जिनालय की तृतीय वर्षगांठ महोत्सव पर गुरुदेव तीर्थोदारक गच्छाधिपती भगवत जिन मणिप्रभ सुरीश्वर जी म.सा .एवं बसंत विजय म.सा. के सानिध्य मे अवंति पाश्र्वनाथ तीर्थ पर ध्वजा फहराई गई प्रारंभ मे वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर छोटा सराफा से निकला वरघोड़ा मे बैण्ड उॅट हाथी पर लाभार्थी एवं महिला मंडल द्वारा कलश, समाज जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वरघोड़ा दानीगेट श्री अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर पहॅुचा मंदिर मे गच्छाधिपती मणिप्रभ सुरीश्वर जी म.सा की प्रेरणा से अभिभुत दीक्षा प्राप्त करने वाली कु.कृति कोठारी एवं रवीना बोथर का मंदिर ट्रस्ट द्वारा सम्मानपत्र देकर बहुमान किया गया एवं लाभार्थी एवं
समाजजनो का बहुमान किया गया। गुरूदेव ने अपने प्रवचन मे कहा कि तीन वर्ष पश्चात आज वही माघ चतुर्दशी का वह दिन आया है प्रतिष्ठा समय का जो माहौल तीर्थ नगरी मे था वह पुरे भारत मे प्रतिष्ठित है इसके लिये समाज जन ट्रस्टी बधाई के पात्र है जीवन यात्रा मे प्रतिकुलता का मुल्य जाने बिना अनुकुलता का अनुभव का पता नही चलता मुलनायक अंवति पाश्र्वनाथ के शिखर की ध्वजा आज बदली जा रही है उसी तरह व्यक्ति को अपने व्यवहार दिनचर्या हृदय को बदलना चाहिए ध्वजा प्रतीकात्मक होती है इसी ही प्रेरणा से कु.कृति कोठारी एवं रवीना बोथर दीक्षा के मार्ग मे युवावस्था मे आ गई है। तीर्थोदारक गच्छाधिपती बसंत विजय ने अपने प्रवचन मे कहा कि जब भी मै इस ध्वजा को देखता हु सम्पुर्ण विश्व मे आत्मसात ध्वजा मे सात चक्र नजर आते है इस ध्वजा को चढ़ाता है वह मोक्ष को प्राप्त होता है प्रभुचरण की सेवा मे जो साक्षी बन जाता है वह व्यक्ति देवताओ से अधिक पुज्य माना जाता है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार कोठारी ने बताया कि सत्तर भेदी पुजन के साथ श्री अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी बेंगलुरु के संघवी कुशसराज उत्तमचंद ललित कुमार गुलेछा परिवार एवं चिंतामणि पारसनाथ कायमी ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल कुमार विकास बड़ागांव जिला कोल्हापुर तथा आदेश्वर कायमी ध्वजा के लाभार्थी मांगीलाल जितेंद्र मनीष मालू परिवार सूरत ने ध्वजा लगाकर पुण्य लाभ लिया इस अवसर पर विधायक पारस जैन चन्द्रशेखर डागा,दिलीप चैपड़ा,निर्मलकुमार सकलेचा,पंकज कोठारी,रमेश बाॅठिया,प्रमोदओसवाल,अभय छाजेड़,सुप्रसिद्व संगीतकार नरेन्द्र भाई वाणीगोथा एवं समाजजन विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार कोठारी ने बताया कि सत्तर भेदी पुजन के साथ श्री अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी बेंगलुरु के संघवी कुशसराज उत्तमचंद ललित कुमार गुलेछा परिवार एवं चिंतामणि पारसनाथ कायमी ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल कुमार विकास बड़ागांव जिला कोल्हापुर तथा आदेश्वर कायमी ध्वजा के लाभार्थी मांगीलाल जितेंद्र मनीष मालू परिवार सूरत ने ध्वजा लगाकर पुण्य लाभ लिया इस अवसर पर विधायक पारस जैन चन्द्रशेखर डागा,दिलीप चैपड़ा,निर्मलकुमार सकलेचा,पंकज कोठारी,रमेश बाॅठिया,प्रमोदओसवाल,अभय छाजेड़,सुप्रसिद्व संगीतकार नरेन्द्र भाई वाणीगोथा एवं समाजजन विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।