जिनालय की तृतीय वर्षगांठ पर अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ के शिखर पर ध्वजारोहण दीक्षार्थी का निकला वरघोड़ा,सत्तर भेदी पुजन, ध्वजा वरघोड़ा मे समाजजन हुये शामिल

उज्जैन। दानी गेट उज्जैन स्थित प्राचीन श्री अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ त्रिशिखरिय जिनालय की तृतीय वर्षगांठ महोत्सव पर गुरुदेव तीर्थोदारक गच्छाधिपती भगवत जिन मणिप्रभ सुरीश्वर जी म.सा .एवं बसंत विजय म.सा. के सानिध्य मे अवंति पाश्र्वनाथ तीर्थ पर ध्वजा फहराई गई प्रारंभ मे वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर छोटा सराफा से निकला वरघोड़ा मे बैण्ड उॅट हाथी पर लाभार्थी एवं महिला मंडल द्वारा कलश, समाज जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वरघोड़ा दानीगेट श्री अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर पहॅुचा मंदिर मे गच्छाधिपती मणिप्रभ सुरीश्वर जी म.सा की प्रेरणा से अभिभुत दीक्षा प्राप्त करने वाली कु.कृति कोठारी एवं रवीना बोथर का मंदिर ट्रस्ट द्वारा सम्मानपत्र देकर बहुमान किया गया एवं लाभार्थी एवं





समाजजनो का बहुमान किया गया। गुरूदेव ने अपने प्रवचन मे कहा कि तीन वर्ष पश्चात आज वही माघ चतुर्दशी का वह दिन आया है प्रतिष्ठा समय का जो माहौल तीर्थ नगरी मे था वह पुरे भारत मे प्रतिष्ठित है इसके लिये समाज जन ट्रस्टी बधाई के पात्र है जीवन यात्रा मे प्रतिकुलता का मुल्य जाने बिना अनुकुलता का अनुभव का पता नही चलता मुलनायक अंवति पाश्र्वनाथ के शिखर की ध्वजा आज बदली जा रही है उसी तरह व्यक्ति को अपने व्यवहार दिनचर्या हृदय को बदलना चाहिए ध्वजा प्रतीकात्मक होती है इसी ही प्रेरणा से कु.कृति कोठारी एवं रवीना बोथर दीक्षा के मार्ग मे युवावस्था मे आ गई है। तीर्थोदारक गच्छाधिपती बसंत विजय ने अपने प्रवचन मे कहा कि जब भी मै इस ध्वजा को देखता हु सम्पुर्ण विश्व मे आत्मसात ध्वजा मे सात चक्र नजर आते है इस ध्वजा को चढ़ाता है वह मोक्ष को प्राप्त होता है प्रभुचरण की सेवा मे जो साक्षी बन जाता है वह व्यक्ति देवताओ से अधिक पुज्य माना जाता है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार कोठारी ने बताया कि सत्तर भेदी पुजन के साथ श्री अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी बेंगलुरु के संघवी कुशसराज उत्तमचंद ललित कुमार गुलेछा परिवार एवं  चिंतामणि पारसनाथ कायमी ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल कुमार विकास बड़ागांव जिला कोल्हापुर तथा आदेश्वर कायमी ध्वजा के लाभार्थी मांगीलाल जितेंद्र मनीष मालू परिवार सूरत ने ध्वजा लगाकर पुण्य लाभ लिया इस अवसर पर विधायक पारस जैन चन्द्रशेखर डागा,दिलीप चैपड़ा,निर्मलकुमार सकलेचा,पंकज कोठारी,रमेश बाॅठिया,प्रमोदओसवाल,अभय छाजेड़,सुप्रसिद्व संगीतकार नरेन्द्र भाई वाणीगोथा एवं समाजजन विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।   

 
Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image