अली डे के मुबारक मौक़े पर हड्डियों तथा जोड़ो के दर्द निवारण के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया


उज्जैन। मौला अली डे”के मुबारक मौक़े पर लायंस क्लब उज्जैन बादशाह , तथा अपोलो हास्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में हड्डियों तथा जोड़ो के दर्द निवारण के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। म. प्र. फार्मासिल कॉन्सिल  के अध्यक्ष ओम जैन तथा उज्जैन यातायात पुलिस DSP सुरेंद्रसिंह रठौड़ ने केम्प का अवलोकन कर इंदौर से आयी डॉक्टरों की टीम का सम्मान कर स्वागत किया।हातिम अली हरहरवाला, ख़ोज़ेमा खण्डवावाला, धीरज जैन भी उपस्थित थे। कैम्प की जानकारी लॉ क़ुतुब फातेमी ने देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध अपोलो हास्पिटल के डॉ. दीपक जैन,डॉ चैतनसिंह  की इन्दौर से टीम ने आ कर निशुल्क परीक्षण किया।ख़ास कर घुटनों एवं कुल्हो के दर्द से


सं
बंधित १४२ मरीज़ों का निशुल्क परीक्षण किया ।ब्लड शुगर के १८४ मरीज़ तथा कैल्शियम की जाँच BMO मशीन से  १६९ मरीज़ों की जाँच की गयी। डॉ मनीष कुंडवानी द्वारा प्रोजेक्टर पर फ़िल्म द्वारा हड्डी से संबंधित रोगो के प्रति जागृत कैसे हो ऐसी जानकारी बतायी। डॉ मोनिका एवं डॉ श्रद्धा चौहान ने व्यायाम के द्वारा जोड़ो के दर्द का इलाज बताया। डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ मुस्तफा घोड़ीवाला,आशिष मल्होत्रा, नवेद ख़ान, दिनेश परमार, मोइज़दीन लट्ठावाला, ख़ोज़ेमा प्रेसवाला, रामसिंह पटेल बिनायगा का उक्त केम्प के संचालन में सराहनीय योगदान रहा।