उज्जैन। आल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम के बैनर तले शनिवार को कोट मोहल्ला चौराह महाकाल रोड़ स्थित अपंग आश्रम में मानव जीवन को बढ़ावा और गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल कायम करने के उद्देश्य से आश्रमवासियों को फल वितरण किए गए। इस मौके पर संस्था के जिम्मेदार सय्यद नसीर अली, हाफिज तय्यब, हाफिज साबिर, शमीम अहमद एडवोकेट, हाजी फहीम सिकंदर, अशरफ पठान, हाफिज इरशाद, हाफिज रिजवान, बबलू भाई आदि मौजूद रहे। आभार सय्यद नसीर ने माना। अशरफ पठान ने कहा कि संस्था के संस्थापक मरहूम मौलाना अली मियां के उद्देश्य को आम करने की कामयाब कोशिश उज्जैन यूनिट हरदम करती रहेगी।
आल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम ने अपंग आश्रम में किये फल वितरित
उज्जैन। आल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम के बैनर तले शनिवार को कोट मोहल्ला चौराह महाकाल रोड़ स्थित अपंग आश्रम में मानव जीवन को बढ़ावा और गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल कायम करने के उद्देश्य से आश्रमवासियों को फल वितरण किए गए। इस मौके पर संस्था के जिम्मेदार सय्यद नसीर अली, हाफिज तय्यब, हाफिज साबिर, शमीम अहमद एडवोकेट, हाजी फहीम सिकंदर, अशरफ पठान, हाफिज इरशाद, हाफिज रिजवान, बबलू भाई आदि मौजूद रहे। आभार सय्यद नसीर ने माना। अशरफ पठान ने कहा कि संस्था के संस्थापक मरहूम मौलाना अली मियां के उद्देश्य को आम करने की कामयाब कोशिश उज्जैन यूनिट हरदम करती रहेगी।