उज्जैन। भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने स्वर की देवी मां लता मंगेशकर के निधन पर उपवास रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की। साथ ही बाबा महाकालेश्वर से प्रार्थना की कि वे अपने श्रीचरणों में मां लता मंगेशकर को स्थान दें। भरतीय जनता पार्टी संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर की देवी मां लता मंगेशकरजी का दुखद निधन का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ उनका मन भी दुख से भर आया। उनके दुखद निधन पर उनके और उनके परिवार द्वार स्वर की देवी मां लता मंगेशकरजी को सच्ची श्रध्दांजलि दी गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता ताई तभी से आईसीयू में थीं। उनके दुखद निधन पर मंगेश श्रीवास्तव परिवार एवं इंदिरा नगर वार्ड 5 के रहवासियों द्वारा भी स्वर की देवी लता मंगेशकरजी को श्रध्दांजलि एवं श्रध्दा सुमन अर्पित किये गये।