मिस्टर आयरन मेन का खिताब आंनद यादव को

 


उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश मुख्यालय, उज्जैन के तत्वावधान में उज्जैन डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा स्व. सुरेंद्र सिंह कुशवाह की स्मृति में 32वीं जिला स्तरीय आयरन मेन ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्वस्थ संसार जिम में संपन्न हुआ। स्पर्धा में बायसेप्स, एब्डडामिनल, चेस्ट, थाई, ट्राइ सेपस, बेक मसलस में आनंद यादव सभी बॉडी बिल्डर पर भारी रहे और उज्जैन जिले के सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर के खिताब पर कब्जा जमाया। संगीत की धुन पर मांस पेशियों के प्रदर्शन मे मो. रेहान बेस्ट पोजर खिताब के अधिकारी रहे। मो. स्माइल को बेस्ट इंम्प्रोव्हड बॉडी एवम इफ़्तिख़ार शेख मस्कुलर मेन के ख़तिब प्राप्त करने में सफल रहे। मो. यासीन प्रोत्साहन पुरुस्कार से नवाजे गए। स्पर्धा के पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व मिस्टर   वेस्टर्न इंडिया विकास वर्मा, इंजीनियर गजेंद्र मेहता ने किया। सुत्रधार शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके थे। स्पर्धा के निर्णायक नरेंद्र मालवीय, राजेश भारती, अनिल चावंड, हरीश तुराय थे।