उज्जैन। सैयदी हसनजी बादशाह के 340वे उर्स मुबारक के मौके पर बोहरा समाज के नजमी ग्रुप उज्जैन द्वारा कमरी मार्ग पर हकीमी डेंटल क्लीनिक पर आयोजित शिविर में दांतों की निशुल्क जांच की गई। दांतों की बीमारियों की जानकारी देते हुए दवाइयां भी निशुल्क दी गईं। नजमी ग्रुप के अध्यक्ष खोजेमा चांदा भाई वाला ने बताया कि मानवता की सेवा में सदैव ही इस तरह के शिविरों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित करता है। कैंप में डॉ अली असगर पतला वाला ने अपनी सेवा दी इस मौके पर रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए
रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। बोहरा ब्लड ग्रुप, टीम जीवनदाता, सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्य्क्ष पं.अमय शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया। वरिष्ठ समाज सेवी बाबु भाई मोयदि,भाजपा युवा नेता अब्दुल कादर भाई अक्कड़वाला, समीर ऊल हक्, जुल्फिकार भाई मोयदि , अकिल साइकिल वाला, सभी ग्रुप के लोग मौजूद थे। सभी का आभार अम्मार मेमून ने माना।