उज्जैन। कमरी मार्ग वजीही पुरा बोहरा बाखल में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। कनिजा बाई ने बताया कि मैं मेरे घर पर वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी दो अज्ञात व्यक्ति ने मुझे आंटीजी- आंटीजी के कर आवाज दिया। जब मैं बाहर गई तो मुझे कहने लगे कि आप साबून व पाउडर खरीदना है। पर मैंने उनको मना कर दिया। फिर मुझे प्रार्थीया से कहा कि हमारे मारा सोना धोने का पाउडर है और हम उसके विक्रेता है हम उक्त धेन जो आपकी गन्दी है उसे हम चमका देंगे उक्त चेन को आप तेल
और हल्दी के डब्बे में डाल कर रख दो ये चेन बिलकूल चमा चम हो जायेगी जिस पर मैं प्रार्थीया उनकी बात मानकर डब्बे में तेल और हल्दी डाल कर उसमें सोने की चेन व लाकिट डाल कर बहार रखकर अन्दर चली गई तथा उक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे अन्दर जाने पर चैन व लाकिट को डब्बे से निकाल लिया तथा मेरे बहार आने पर मुझसे कहा कि डब्बा भट्टी पर रख दो में भट्टी पर डब्बा रखने के लिये गई तो उसमें मूझ प्रार्थीया को चैन य लाकिट नहीं मिला इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तिगण मेरी सोने की चैन व लाकिट लेकर भाग गये। हातिम अली ने कहां की हमने जीवाजी गंज थाने में आवेदन दिया है। और यह चोरी की पूरी घटना कैमरे के फुटेज दिखाई दे रही है। जिसके आधार पर जीवाजी गंज पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब देखना यह होगा कि जीवाजीगंज चोरी के फुटेज पर कितना काम करती है। चोरी करीब 70 से 80 हजार की बताई जा रही है।