साक्षरता का संदेश देने हेतु माधव क्लब ने निकाली साइकिल रैली


उज्जैन। “हम सब का एक ही नारा, निरक्षरों को साक्षर बनाना“ एवं “जब होगा शिक्षा का वास, तभी होगा देश का पूरा विकास” साक्षरता ही समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए हमारी पहली प्राथमिकता है, समाज का हर नागरिक इस में सहभागिता प्रदान कर सहयोग करे यही हम सब का सामुदायिक दायित्व है। उपरोक्त विचार माधव क्लब के सचिव शैलेश कलवाडिया द्वारा आयोजित साइकिल रैली में व्यक्त की गई। रैली का शुभारंभ माधव क्लब के पूर्व सचिव रमेश साबू द्वारा फ्लैग होस्टिंग कर प्रारंभ की गई। “सभी समस्याओं का होगा हल, शिक्षा से ही होगा एक बेहतर कल”, “शिक्षा है जीवन का आधार, करती सबके सपनों को साकार” ऐसे कई स्लोगन द्वारा क्लब के सदस्यों द्वारा साईकिल रैली द्वारा जागरुकता व्यक्त की गई। जागरूकता अभियान से जुडी समस्त पोस्टर एवं सामग्री रोटरी क्लब उज्जैन के रविप्रकाश लंगर द्वारा उपलब्ध करवाई गई। रैली में शरद कलवाडिया, मुकेश सेलवाडिया, राजेश अवस्थी, मुकेश तेजवानी, राजेंद्र खंडेलवाल, विजय मुंदडा, मनोज जैन, शिवानी खत्री इत्यादि सदस्य मौजूद थे।