केडी गेट शराब दुकान हटाने के विरोध में उतरे कई सामाजिक संगठन हाथों में तख्तियां लिये पहुंचे आबकारी विभाग, कोठी-कहा, हर हाल में कलाली हटाओ


उज्जैन। केडी गेट स्थित शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश कुरेशियान जमात, कुरैशी समाज, मालवीय समाज, मिरासी समाज, भिश्ती समाज, प्रजापत समाज, बोहरा समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। कलाली हटाने की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां लिये लोग रैली के रूप में निकले तथा कलेक्टर के नाम तहसीलदार सुदीप मीणा और आबकारी विभाग में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे।
2001 से केडी गेट शराब दुकान हटाने के लिए आंदोलन कर रहे मो. मुख्त्यार कुरैशी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संकेत भोंडवे ने 2017 में कलाली को बंद करने के आदेश दे दिये थे, जिसके बाद एक सप्ताह तक यह कलाली बंद रहीं लेकिन बाद में फिर रिहायशी इलाके में यह शराब दुकान चालू कर दी गई। पिछले 3-4 सालों से भी अधिकारी कलाली हटाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब ठोस कार्रवाई करने हेतु एकजुट हुए वार्ड 13 के रहवासी फिर विभिन्न समाज संगठनों के साथ लामबंद हुए। रहवासियों ने कहा कि अब हर हाल में शराब दुकान हटाना है, जिसके लिए चाहे धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान या उग्र प्रदर्शन क्यों न करना पड़े। रहवासियों ने कहा कि जिस क्षेत्र में दुकान का संचालन हो रहा है और नए साल में होने जा रहा है वह पूरा क्षेत्र रहवासी क्षेत्र हैं, आसपास मंदिर है, मस्जिद हैं, जमातखाना और मजदूर वर्ग की बस्ती है। 1 अप्रैल से पाक रमजान महिना शुरू हो रहा है ऐसे में लोगों को शराब की दुकान के सामने से होकर निकलना पड़ता है, यहां शराबियों की भीड़ लगी रहती है जिस कारण रमजान महीने में मस्जिदों तक आने जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कुरैशी समाज अध्यक्ष हाजी रियाज कुरैशी, भिश्ती समाज अध्यक्ष भुरू भाई, मिरासी समाज अध्यक्ष मेहबूब भाई, प्रजापत समाज अध्यक्ष अशोक प्रजापत, मालवीय समाज अध्यक्ष पंकज मालवीय, बोहरा समाज अध्यक्ष कुतुब भाई, अय्यूब भाई नेताजी, अमजद भाई पूर्व पार्षद, शेर बहादुर, आसिफ कुरैशी, गुड्डू डिस्कवाले, अफजल भाई बेकरीवाले सहित समस्त रहवासियों ने मांग की कि वार्ड 13 में लगी हुई शराब दुकानों को हटाएं तथा स्वस्थ वातावरण निर्मित करें। कलाली नहीं हटी तो करेंगे आत्मदाह
कांग्रेस नेता मुजीब सुपारीवाला ने कहा कि जिला आबकारी की गुंडागर्दी के कारण हमारी मांगे नहीं मानी जा रही है, केडी गेट पर जहां कलाली है वहां से शवयात्राएं भी निकलती है, कब्रिस्तान है, रामघाट का रास्ता है। वहीं रमजान का महीना प्रारंभ हो गया है, शराब के नशे में लोग होश खो बैठते हैं, जिससे विवाद होते हैं। वर्तमान में जिला प्रशासन से मांगे मनवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है, प्रशासन को आग्रह करने के लिए जिला आबकारी विभाग के सोये जमीर को जगाने के लिए ज्ञापन दिया, हमारी मांग नहीं मानी तो आगे चलकर उग्र आंदोलन करेंगे, उज्जैन बंद करेंगे, नहीं माने तो आत्मदाह भी करेंगे उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और जिला आबकारी विभाग रहेगा



Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image