एन.सी.सी. कैडेट्स के माध्यम से वृद्धाश्रम में मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण किया गया
उज्जैन। 5 मार्च शनिवार को 10 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. उज्जैन द्वारा अपंग सेवाश्रम अनाथालय, वृद्धा आश्रम में कैडेट्स द्वारा 12 वृद्धों की मूलभूत आवश्यकता जैसे बेडशीट, टावेल, गाउन, बनियान, मास्क, साबुन, तेल, मंजन, मग, पानी की बोतल, आदि का वितरण आश्रम के सहयोगी विनित सोलपंखी की उपस्थिति में किया गया। 10 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल अरुणाभा कुंडू ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हमारे समाज में बुजुर्गों को बोझ समझा जाने लगा है, इसलिए वृद्धों को वृद्धाश्रम की और अपना रुख करना पड़ता है, हमारी इस मानसिकता को दूर करने के लिए कैडेट्स व समाज को यह संदेश देना है कि बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है, उनके दिशा निर्देश में परिवार सही चलता है। कैप्टन डॉ. मोहन निमोले ने कैडेट्स को बताया कि आपको आज इस आश्रम में इसलिए लाया गया है, कि आप अपने घर के बुजुर्गों, अपने आसपास व समाज के लोगों को जागरूक करें कि हमारे बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है, बुजुर्ग एक घर का ताला ही नहीं मर्यादा भी होते हैं। उनके मार्गदर्शन में ही परिवार सही दिशा में आगे बढ़ता है। सूबेदार मेजर दलबरा सिंह द्वारा भी कैडेट्स को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उक्त आयोजन कैप्टन डॉ. मोहन निमोले, सूबेदार मेजर दलबरा सिंह व सूबेदार हरवंश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन के एन.सी.सी. कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर विपुल चारण, अंडर अफसर शालू गौतम, वैशाली पटेल, सोनम बघेल, लखन वाघेला, पूजा शर्मा, ईश्वर चौहान, उदय भान सिंह, संदीप, विनोद, कुणाल, दुर्गेश, कुमकुम, तनु,शीतल, खुशाल, शिवानी, जया कुमावत, खुशी, तरुण, संतराम, बालचंद, शुभम प्रजापत आदि उपस्थित थे।