अनोखे अंदाज से मनाया इरफ़ान राईन और शाकिर मुलतानी का यौमे विलादत
उज्जैन। कई संस्थाओ में अपनी मेहनत और मिलनसारी से अपना एक अलग मकाम बनाने वाले शाकिर मुलतानी और इरफ़ान राईन के यौमे विलादत के मौके पर सर्वधर्म कौमी एकता द्वारा साफा पहनाकर गुलपोषी की। अनोखे अंदाज से जन्मदिन मनाया और सेहत को फायदा पहुंचाने और बेचने वाले को आर्थीक सहायता पहुंचाने की कोशिश की गई। एक दुसरे को तरबूज बतोर तोहफा पेश किया और सभी ने मिलकर खाया और खिलाया और अच्छे मुस्तकबिल की दुआ की। इस मौके पर हाजी फ़हीम सिकंदर, अशरफ पठान, असलम लाला, अल्तमस खान, इकबाल गाँधी, आमिर पठान, लतीफ पठान, हाशिम शेख, काज़ी रजा, ईमरान शाह, आसिफ़ खान, शाहनवाज सोनू सुल्तान, अन्ना पेंटर, अल फैज़ सिकंदर, मोला मदद ग्रुप, सोयब रिजवी, जूबेर राईन, अकरम शेख, असलम शेख, अबरार राईन, अहमद राईन, वसीम एहमद, मोहम्मद, रईस शेख, जहाँगीर हसन, नदीम काज़ी, इरफ़ान भाई, वेडिंग चाँद सहित कई लोग शामिल हुए।