बिना नोटिस के 7 दिन में दरगाह को दूसरी जगह स्थापित करने की कही बात
उज्जैन। स्मार्ट प्रोजेक्ट सुंदरीकरण के नाम पर हर वर्ग हर धर्म के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। पूर्व में भी अतिक्रमण का हवाला देकर सती माता मंदिर को हटाकर हिंदू भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था, अब 200 वर्ष पुराना मुस्लिम समाज का धार्मिक स्थल मोहम्मद शाह बाबा गाजी मियां का आस्ताना जयसिंह पुरा त्रिवेणी संग्रहालय के पीछे धार्मिक स्थल को हटाने की बात जिला प्रशासन कर राहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम पर एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें दरगाह कमेटी वा शहर के जिम्मेदारों को बुलाया गया। मीटिंग में एडीएम सन्तोष तेंगोर, एडिसनल एसपी आकाश भुरिया, तहसीलदार, थाना प्रभारी मुनेन्द गौतम मौजूद थे। दरगाह कमेटी से सदर इमरान खान ने बताया के एडीएम द्वारा दरगाह कमेटी से 7 दिन में धार्मिक स्थल को हटाने की बात कही। दरगाह कमेटी की ओर से लिखित नोटिस मांगने पर नहीं दिया गया। कमेटी की ओर से मध्य प्रदेश का राजपत्र 919 में दरगाह स्थापित है। और खसरा नंबर 2333 के दस्तावेज दिखाएं दस्तावेज पेश करने पर दस्तावेजों को नहीं माना। मुस्लिम समाज और कमेटी की ओर से धार्मिक स्थल को दूसरी जगह स्थापित करने पर कोई सहमति नहीं दी। मुस्लिम समाज का स्थान कभी भी दूसरी जगह स्थापित नहीं होता है। कमेटी को अभी तक कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ। साथ ही महाकाल वन प्रोजेक्ट में दरगाह होने से कोई रुकावट नहीं है। प्रोजेक्टर का स्थान अलग है दरगाह का जाने का रास्ता अलग है। हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं। पूरी जानकारी शहर काजी को अवगत करा है शहर काजी ने इस मामले में कलेक्टर से मिलकर हल निकालने की बात कही है।