ईंधन संरक्षण और कुशल ऊर्जा के उपयोग के महत्व को समझाने के लिए गेल इंडिया लिमिटेड उज्जैन ने किया आयोजन
उज्जैन। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के तत्वावधान में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा उज्जैन में 17 अप्रैल को “सक्षम साइक्लथॉन“ का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल, कालेज, पेशेवर साइकिल चालक, गणमान्य नागरिक सहित 300 से अधिक सभी क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आरबी मसने, महाप्रबधंक एवं प्रभारी अधिकारी, गेल इंडिया लिमिटेड, उज्जैन ने सभी उपस्थित लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने सायकल चलाने के फायदे बताते हुए कहा कि साइकिल चलाने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में लाभ होता है, अपितु देश की अर्थव्यवस्था के आयातित तेल में व्यय होने वाली विदेशी मुद्रा में भी बचत होती है। प्रातः 8 बजे प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि ने साइकिल राइड का शुभारम्भ किया। उज्जैन वासियों के स्वास्थ्य में सुधार, प्रदूषण और ईंधन निर्भरता को कम करने और में व्यायाम के महत्त्व को समझाने के लिये यह एक पहल साबित होगी। साइकिल चलाना एक अच्छी कसरत है तथा अन्य खेलों के अपेक्षा आसान होती है। इसी संदर्भ में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के नेतृत्व में भारत सरकार के तेल एवं गैस उपक्रमों के साथ मिलकर विभिन्न शहरों में सक्षम साइक्लथॉन“ मनाया गया। इनका उद्देश्य देशवासियों के बीच ईंधन संरक्षण और कुशल ऊर्जा के उपयोग के महत्व को प्रचार प्रसार करना है। सक्षम 2022 की टैग लाइन “हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाये“ इसी उद्देश्य को सार्थक करती। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के लिये “लकी ड्रा“ का आयोजन किया गया, जिसमें 10 विजेताओं 5 पुरुष, 5 महिलाओं को ईनाम के स्वरूप में साइकिल प्रदान की गई।