सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के रचयिता डॉ इकबाल की 84 वी पुण्यतिथि पक्षियों के लिए निःशुल्क जल पात्र का वितरण


उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के रचयिता डॉ इकबाल की 84 वी पुण्यतिथि पर बेजुबान पक्षियों के लिए शहर के विभिन्न भागों में जल पात्र का वितरण किया गया। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा है नदी, नाले, कुएं, बावड़ी का जलस्तर कम हो जाता है एवं पक्षियों के लिए दाने पानी की भीषण समस्या हो जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी आज शहर के विभिन्न भागों में निशुल्क जल पात्र का वितरण किया। समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घर के मुंडेर एवं छतों पर बेजुबान पक्षियों के लिए जल पात्र रखें एवं दाने पानी का इंतजाम करें। संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी एवं संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला ने बताया कि जो नागरिक निःशुल्क जल पात्र प्राप्त करना चाहते है वो संस्था कार्यालय 48 अमरपुरा से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर सादिक खान, अनुदीप गंगवार, हाजी मोहम्मद फारुख, दीपक पांडे, धर्मेंद्र राठौर, सादिक मंसूरी, अशरफ पठान, शाकिर पेंटर, गंगाधर महा, खोजेमा चांदावाला, डॉ गुलरेज गोरी, जावेद खान, रेहान शफ़क़ आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।