दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली मेघा परमार ने संत सुमनभाईजी से लिया आशीर्वाद


उज्जैन। एवरेस्ट का शिखर छूने और 45 मीटर स्कूबा डाइविंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली मेघा परमार ने श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई ’मानस भूषण’ से आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने परिजनों के साथ आश्रम पधारी सुश्री परमार पूर्व में भी आश्रम में पधार कर यज्ञ में शामिल हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि दुनिया की शीर्ष चोटी माउंट एवरेस्ट का शिखर छूने के बाद मप्र की मेघा परमार ने 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। तीन साल पहले मेघा ने माउंट एवरेस्ट फतेह किया था, अब समुद्र के भीतर 45 मीटर की गहराई तक डाइविंग की है। मेघा मप्र शासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी है। मेघा पिछले डेढ़ वर्ष से स्कूबा डाइविंग की तैयारी कर रहीं थीं। उन्होंने इस दौरान हर दिन आठ घंटे प्रैक्टिस की और कुल 134 बार डाइविंग की। मेघा ने आठ फरवरी 2022 को यह उपलब्धि हासिल की है। मेघा श्री मौनतीर्थ पीठ, गंगाघाट, उज्जैन से जुड़ी है। एवरेस्ट फतेह करने के बाद मेघा श्री मौनतीर्थ पीठ आई थी और उन्होंने श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई मानस भूषण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया था। इसके बाद मेघा ने यह ऐतिहासिक और साहसिक कार्य किया है। यह जानकारी आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने दी।