उच्च शिक्षा मंत्री ने दी ईद उल फितर की बधाई


उज्जैन। म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने समस्त दाऊदी बोहरा समाज को रमज़ान माह में रोज़े रख इबादत करने पर हर्ष जताते हुए आज पावन पर्व इदुलफितर के अवसर पर बधाई दी। खारा कुआँ स्थित पूर्व पार्षद हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी के निवास पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने पुरे परिवार को ईद की मुबारकबाद दी। एवं खजुर और शीरख़ुर्मे (सिंवय्या) का सेवन कर लुत्फ़ लिया।

श्रीमती नाज़िमा फातेमी एवं क़ुतुब फातेमी ने मंत्री डॉ यादव का इस्तक़बाल किया। इस अवसर पर समाज के हकीमुद्दीन दानिश, अब्दुल क़ादिर अक्कड़, और हुसैन खारक उपस्थित थे