श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ हुआ समापन


उज्जैन। श्री भारत माता सेवाश्रम न्यास के तत्वावधान एवं साध्वी हेमलता दीदी सरकार के पावन सानिध्य में सामाजिक समरसता का महाकुंभ अद्वितीय सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया को श्री भारत माता मंदिर प्रांगण आलमपुर उड़ाना में विद्वत जनों के द्वारा 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
इस सर्व जातीय सामूहिक विवाह का उद्देश्य समाज में सभी में समानता और समरसता की भावना जागृत करना रहा। इस अवसर पर वर-वधु को दीदी सरकार, न्यास एवं जनमानस के सहयोग से कुछ उपहार स्वरूप वस्तुएं प्रदान की गई और सभी नव युगल को आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मीना जोनवाल, सोनू गहलोत, मदन सांखला, करण कुमारिया, डॉ भगवती प्रसाद जोशी उपस्थित सहित काफी संख्या में जनसैलाब मौजूद रहा। दीदी सरकार ने अपने आशीर्वचन में समस्त जन को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। पुलिस प्रशासन का भी सहयोग इस अवसर पर रहा। इसके साथ ही सभी ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया एवं श्री भारत माता सेवाश्रम न्यास ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।