उज्जैन। शहर की जानी मानी हसती एवं टेंट व्यवसाय में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले श्री समीर उल हक साहब का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं के मेंबर शामिल हुए मुस्कान मानव सेवा समिति, जज्बा सोशल फाउंडेशन, सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी, उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन,लाल गौहर आलमी अदबी फाउंडेशन, बज़्म हल्क ऐ फिकरों फन,संस्था लक्ष्य, कलाम सर्वधर्म वेलफेयर सोसाइटी, उज्जैन जिला फुटबॉल संघ,उज्जैन जिला कुडो एसोसिएशन, बज़्म आईना ए ग़ज़ल, रॉयल, मशाल ग्रुप,आज़ाद खान ग्रुप, खोज़मा चांद वाला, शफीक अहमद, फरहान गोरी,अशरफ पठान साहब,ज़ीशान खान रिंकू सर्, अनीस खान,लकी, जुनेद खान,ओर समीर टेंट के मैनेजर एवं स्टाफ मेम्बर्स शामिल हुए
समाज सेवी समीर उल्हक़ साहब का जन्मदिन विभिन्न संस्थाओं ने धूमधाम से मनाया