49 साल की उम्र में 371 बार कर दिया रक्तदान रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत


उज्जैन।  रक्तदान के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले परम् सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी मुम्बई निवासी डेविड जी मेंडोंसा का उज्जैन आगमन हुआ। डेविड जी का स्वागत उज्जैन शहर की रक्तसेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। अहमदी बादशाह भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि डेविड जी द्वारा करीब 371 बार रक्तदान का पुनीत कार्य किया जा चुका है ,आप देश के तीसरे सबसे ज्यादा रक्तदान करने
वाली शख्सियत है । डेविड जी अपने इस सेवाभावी कर्म के माध्यम से सभी स्वस्थ युवा वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। आप विश्व रिकॉर्ड जो कि 1223 बार रक्तदान का है उसे तोड़ने की इच्छा रखते है । स्वागत में उज्जयिनी रक्त संचार से रूपेश जी ,सुनील जी गुप्ता ,अखिल जी पाटीदार ,टीम जीवनदाता समूह से समर्थ जी , राजेश जी ,बोहरा ब्लड ग्रुप से अहमदी जी ,शब्बीर जी ,नजमू जी ,निरामय रक्तदान समूह से अजय जी शर्मा ,सागर जी हांडा ,शेखर जी बारपात्रे ,और उज्जैन वाले समूह से राजू जी सेठ और राजेश जी नागर उपस्थित रहे।