बोहरा समाज के कार्यकर्ताओ ने स्वामी अवधेशानंद जी का स्वागत गणेश जी की मूर्ति भेंट की


उज्जैन बोहरा समाज के कार्यकर्ताओ ने स्वामी अवधेशानंद जी का स्वागत गणेश जी की मूर्ति भेंट कर किया। भारत माता मंदिर के श्रद्धय सत्यामित्रानंदजी की प्रतिमा के अनावरण के शुभ अवसर पर पधारे आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी गिरि का स्वागत शाल , माला एवं भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान, मंत्री मोहनजी यादव, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद अनिल फिरोज़िया के सानिध्य में बोहरा समाज के हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी एवं श्रीमती नाज़िमा फातेमी , समाजसेवी ताहिरअली नागपुरवाला ने किया।